हरिद्वार। राजकीय वाहन चालक महासंघ उत्तराखंड के बैनर तले हरिद्वार में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में प्रदेश के सभी जिलों से महासंघ के प्रतिनिधि शिरकत करने पहुंचे। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि महासंघ की विभिन्न मांगों पर शासन कर्मचारियों के हित में निर्णय ले। मांगें न माने जाने पर महासंघ आंदोलन करेगा। साथ ही अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के आंदोलन में भी पूर्ण भागीदारी करेगा। शनिवार को हरिद्वार के अटल बिहारी वाजपेयी अतिथि गृह में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष योगेश उपाध्याय और संचालन पुराण चंद जोशी ने किया। महासंघ की मांग है की वाहन चालकों का ग्रेड पे रुपये 24 सौ को इग्नोर करते हुए रुपये 28 सौ किया जाए। सचिवालय वाहन चालकों की भांति प्रदेश का अन्य प्रशासनिक वाहन चालकों को वर्दी भत्ता 93 सौ दिया जाए। विभिन्न निगम, नगर निगम, उपक्रमों में कार्यरत चालकों को राज्य वाहन चालकों की तरह लाभ दिया जाए। महासंघ ने चेतावनी देते हुए कहा कि उत्तराखंड शासन महासंघ की मांगें नहीं मानता है तो राजकीय वाहन चालक पूरे प्रदेश में चक्का जाम आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इसके पूरी जिम्मेदारी शासन की होगी।बैठक के दौरान महासंघ के प्रदेश महामंत्री महावीर सिंह त्यागी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सबर सिह रावत, प्रमुख सलाहकार देवेन्द्र त्यागी,इन्द्र पाल शर्मा, कोषाध्यक्ष नवीन फरासी, दौलत राम नैथानी, तेग सिंह रावत, नत्थी लाल नोटियाल आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment