हरिद्वार। थाना जीआरपी पुलिस के हत्थे चढ़े गैंग के कब्जे से जीआरपी ने चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस ने चारों आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया। जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह के अनुसार सुरेश कुमार पुत्र रामनाथ निवासी इंद्रा बस्ती एवं प्रमोद मोर्य पुत्र रामकुमार मोर्य निवासी राजा गार्डन गणपति धाम फेज तीन के मोबाइल फोन चोरी कर लिए गए थे। मंगलवार को बुकिंग हाल के पीछे टिन शेड के नीचे बैंच पर बैठे आरोपियों को पकड़ा गया। बताया कि आरोपियों के नाम गोविंद दास पुत्र गौतम दास निवासी 67 देवेन्द्र चन्द्र रोड गोविंदा कोलकाता पश्चिम बंगाला, मोहम्मद हर्षिद पुत्र खुर्शीद निवासी 41 रिजला रोड कोलकाता पश्चिम बंगाल, प्रदीप मंडल पुत्र महादेव मंडल निवासी देवली दो जीवन तला जिला दक्षिण 24 परगना पश्चिम बंगाला और सहदुल मुल्ला पुत्र दुलाल मुल्ला निवासी सुनारपुर थाना सुनारपुर जिला दक्षिण 24 परगना पश्चिम बंगाल को पकड़ लिया। आरोपियों के कब्जे से चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए। बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment