हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने लालढांग क्षेत्र की रवासन और कोटावाली नदी में वन विकास निगम की ओर से किये जाने वाले चुगान का विधिवत शुभारंभ किया। गैंडीखाता प्रथम और द्वितीय, कटेबढ़ और कोटावाली निकासी गेट पर नारियल तोड़कर विधायक ने खनन चुगान का शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि क्षेत्र की बहुत बड़ी आबादी इस कार्य से जुड़ी है जिसमें वाहन मालिक, ट्रैक्टर-ट्राली और दैनिक मजदूरों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। क्षेत्र का हर वर्ग आर्थिक रूप से मजबूत होगा। वहीं, खनन आपूर्ति से सड़कों और हाईवे निर्माण के साथ स्थानीय लोगों की जरूरतों की पूर्ति हो सकेगी। बाजार में रेत-बजरी की कीमतों पर लगाम लग सकेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के इच्छुक व्यक्ति खनन कार्य से जुड़कर अच्छा लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि खनन चुगान में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाए। इस मौके पर वन विकास निगम के लॉगिंग अधिकारी सत्यपाल रावत, सेक्शन ऑफिसर वेदप्रकाश,बुद्धराम चौहान,शमशेर भड़ाना,असलम डार,सुनील नेगी,बलजीत सिंह,हेमा नेगी,अमरजीत सिंह, अकरम, इमरान, वीरेंद्र पाल,शानू अंसारी सहित बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित रहे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment