हरिद्वार। पूर्वांचल उत्थान संस्था ने बहादराबाद में गंगनहर पुल के समीप छठ घाट निर्माण की मांग की है। संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों का कहना है कि घाट को लेकर पूर्वांचल समाज का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है। गत वर्ष सीएम धामी के शिलान्यास करने के बाद लोगों को उम्मीद थी कि इस वर्ष पक्के घाट पर छठ पर्व मना सकेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। पूर्वांचल उत्थान संस्था ने घाट निर्माण के उपरांत घाट को गोद लेकर साफ सफाई से लेकर आरती तक कराने की जिम्मेदारी उठाने को तैयार है। छठ पूजा समिति के संयोजक वरूण शुक्ला ने बताया कि संस्था स्वयं के खर्चे पर घाट की सफाई से लेकर साथ सज्जा का कार्य करती है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है। जिसमें स्थानीय शासन प्रशासन के अधिकारी, विधायक, मंत्री भी शामिल होते हैं और आयोजन में सहयोग भी करते हैं। लेकिन अभी तक किसी ने घाट निर्माण की ओर ध्यान नहीं दिया। सीए आशुतोष पांडेय ने कहा कि उत्तराखंड सरकार घाट का निर्माण करा देती है तो पूर्वांचल उत्थान संस्था घाट को गोद लेकर साफ सफाई से लेकर आरती आदि की व्यवस्था स्वयं करेगी। वरूण शुक्ल एवं सीए आशुतोष पांडेय ने कहा कि रानीपुर और ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले पूर्वांचल के लोग जान जोखिम में डालकर बहादराबाद में गंगनहर पुल के समीप कच्चे घाट पर छठ का पर्व मनाते चले आ रहे हैं। ऐसे में पूर्वांचल समाज के लोगों ने छठ घाट का निर्माण कराने के लिए शासन प्रशासन से लेकर सरकार का से भी गुहार लगायी। लेकिन नतीजा शुन्य ही रहा। इसके उपरांत पूर्वांचल उत्थान संस्था के बैनर पर लोगों ने आवाज उठाई और नगरपालिका परिषद शिवालिक नगर के चैयरमेन राजीव शर्मा ने पूर्वांचल के लोगों की मांग के समर्थन में सीएम को पत्र भेजा। इसके बाद गत वर्ष मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने छठ महोत्सव के बीच घाट का शिलान्यास करते हुए घाट निर्माण कराने को लेकर स्वीकृति प्रदान कर दी। इससे पूर्वांचल समाज के लोगों को भरोसा हो गया कि अगले वर्ष पक्के घाट पर छठ पर्व मना सकेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। पूर्व की भांति इस बार भी पूर्वांचल के लोगों को कच्चे घाट पर छठ पर्व मनाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। घाट निर्माण की मांग करने वालों में संतोष पांडे,प्रमोद पटेल,कृष्ण कुमार यादव,राकेश शर्मा,गौरव यादव, संतोष यादव, रूप लाल यादव,व्यास राय,प्रशांत राय,सीए आशुतोष पांडे,बीएन राय,राकेश राय,राम अवतार सिंह ,वरुण शुक्ला,कमलेश सिंह,वीके त्रिपाठी,दिलीप कुमार झा,सुमित झा,सुजीत कुशवाहा, रंजीता झा,संतोष झा, सहित अन्य पूर्वांचल समाज के लोग शामिल रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment