हरिद्वार। देहरादून के प्रेमनगर में रविवार से शुरू हो रही उत्तराखंड स्टेट किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उत्तरांखड के विभिन्न जिलों के लगभग 300 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्टस क्लब के 8 खिलाड़ी भाग लेंगे। आशिहार कराटे मिक्स मार्शल आर्टस के चीफ अमित कुमार चौधरी ने बताया कि क्लब के हर्षित कुमार पाली,दीपांशु मोर्या,लक्ष्य वर्धन,श्रेयषी भरद्वाज,अविराज सोनिवाल,शिवम् कुमार,देव कुमार, शानवी कुमारी प्रतिभाग में भाग लेंगे और शानदार प्रदर्शन कर पदक जीतकर क्लब का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि खेल शारीरिक एवं मानसिक क्षमता को विकसित करने का सबसे अच्छा माध्यम है। स्टेट किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हरिद्वार के प्रतिभागी अवश्य ही अच्छा प्रदर्शन करेंगे। सरकार को खेलों के प्रति गंभीरता से कदम उठाने चाहिए।
Comments
Post a Comment