हरिद्वार। एक्स गर्लफ्रेंड को दी गई रकम वापस मांगने को लेकर हुए विवाद में मेरठ निवासी एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने मौजूदा ब्वॉयफ्रेंड को पिस्टल से पेट में गोली मार दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी युवक अपने दोस्तों के साथ फरार होने में कामयाब रहा। कनखल के रामकृष्ण मिशन अस्पताल में भर्ती कराए गए युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल युवक के पिता ने कोतवाली ज्वालापुर मे हत्या एवं अपरहण के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया है। ज्वालापुर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मेरठ निवासी अभिषेक का हरिद्वार की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम प्रंसग के दौरान अभिषेक ने युवती को कुछ रूपए उधार दिए थे। इसके बाद युवती ने अभिषेक को छोड़ दिया और ज्वालापुर निवासी आयुष से संबंध बना लिए। मंगलवार रात अभिषेक ने युवती से पैसे वापस मांगे तो दोनों के बीच विवाद हो गया। इस बात का पता जब आयुष को चला तो वह अभिषेक से बात करने चंद्राचार्य चौक के समीप प्रेमनगर आश्रम के पास पहुंचा। बातचीत के दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गयी और अभिषेक ने तमंचे से आयुष पर गोली चला दी। गोली सीधे आयुष के पेट में लगी और वह वहीं गिर गया। गोली मारने के बाद अभिषेक मौके से फरार हो गया। मौके पर इकठ्ठा हुए लोगों ने आयुष को कनखल स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस को भी सूचना दी। अस्पताल में भर्ती युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों की और पुलिस को तहरीर दी गयी है। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकद्मा दर्ज करने और आरोपी की तलाश में जुट गयी है। पुलिस के अनुसार क्षेत्र की एक युवती का आयुष निवासी पीठ बाजार से प्रेम प्रसंग चला आ रहा है। आयुष से पूर्व युवती का मेरठ निवासी अभिषेक से ब्रेकअप हुआ था। युवती ने अपने पूर्व प्रेमी से पचास हजार की रकम ली थी, जिसे अब वह वापस मांग रहा था। युवती ने इस बात की जानकारी अपने मौजूदा प्रेमी को दी थी। इस बात को लेकर अभिषेक एवं आयुष के बीच मोबाइल पर तकरार चली आ रही थी। मंगलवार रात भी जब मोबाइल फोन पर विवाद हुआ तब अभिषेक ने आयुष को प्रेमनगर आश्रम के पास आने की चुनौती दी। चंद मिनट में मौके पर पहुंचे आयुष की जैसे ही अभिषेक से हाथपाई हुई तभी चंद कदम की दूरी पर चौपहिया वाहन में छिपकर बैठे उसके दोस्तों ने आयुष पर हमला बोल दिया। आरोप है कि वे अपनी कार में आयुष को बैठाने लगे लेकिन आयुष पर काबू आता न देख उसके पेट में गोली मार दी। युवक को लहुलूहानवस्था में छोड़कर आरोपी अपनी कार में फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। आनन फानन में युवक को कनखल के रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी के अनुसार आरोपी अभिषेक मेरठ का रहने वाला है, जिसकी तलाश कर रहे हैं। उसके साथ उसके सात आठ दोस्त भी थे। पिस्टल से संभवत गोली मारी गई है। युवक की हालत गंभीर बनी हई है। पिता निरुपम भारद्वाज की तरफ से आरोपियों के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment