हरिद्वार। तीर्थनगरी से हिन्दी और अंग्रेजी समाचार पत्र के सम्पादक वरिष्ठ पत्रकार पुष्करराज कपूर के आकस्मिक निधन पर पत्रकार जगत मे शोक की लहर दौड़ गई। वरिष्ठ पत्रकार दैनिक समाचार पत्र के सम्पादक एवं सूचना विभाग के सूचीबद्वता समिति के सदस्य पुष्करराज कपूर के आकस्मिक निधन पर कई पत्रकार संगठनों के साथ जिलाधिकारी ने भी शोक जताया हैं। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने दैनिक हाक हिन्दी एवं अंग्रेजी समाचार पत्र के स्वामी, मुद्रक,प्रकाशक, सम्पादक एवं वरिष्ठ पत्रकार पुष्कर राज कपूर के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। जिलाधिकारी ने एक शोक सन्देश में कहा कि सरल व्यक्तित्व के धनी पुष्कर राज कपूर हमेशा स्वस्थ पत्रकारिता के पक्षधर रहे। पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके द्वारा दिये गये योगदान को हमेशा याद रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि उनके आकस्मिक निधन से पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति हुई है। श्री पाण्डेय ने ईश्वर से, दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुये, शोक संतप्त परिवारजनों को यह दारूण दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिये, प्रार्थना की है। वही प्रेस क्लब हरिद्वार,उत्तराखण्ड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन,नेशनल जर्नलिस्ट ऑफ उत्तराखण्ड सहित विभिन्न पत्रकार संगठनों ने भी स्व0 कपूर के आकस्मिक निधन पर शोक जताया है।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment