हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त रोडवेज बस स्टैंड कैंपस में रुद्रप्रयाग के बुजुर्ग यात्री की मदद करने के नाम पर तीस हजार रुपये एवं कपड़े से भरा बैग एक युवक ले उड़ा। पीड़ित यात्री की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।रुद्रप्रयाग के पट्टीबच्छन सिंव गांव प्यूंणी निवासी 62 वर्षीय बलवीर रावत अपने बच्चों के साथ दिल्ली में रहते हैं। सोमवार को कस्बा बहादराबाद में अपनी रिश्तेदारी में होने वाले शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। मंगलवार को वह रुद्रप्रयाग जाने के लिए ऑटो रिक्शा में सवार होकर रोडवेज बस अड्डे पहुंचे। बस में सवार होते समय उन्हें वहां एक युवक मिला। युवक ने बैग अंदर रखने की बात कहते हुए उनकी मदद करनी चाही, लेकिन जैसे ही बुजुर्ग बस में सवार हुए तो युवक उनका बैग लेकर फरार हो गया। बैग में 30 हजार रुपये और जरूरी सामान था। बुजुर्ग ने अपने रिश्ते के भाई प्रकाश रावत को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद वे मायापुर चौकी पहुंचे। पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर रहे हैं, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment