हरिद्वार। उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वॉयड टीम ने रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के गोविंदपुर में छापेमारी कर एक व्यक्ति के घर अवैध बूचड़खाना पकड़ा है। मौके से टीम ने पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मौके से मांस और औजार मिले हैं। टीम के उपनिरीक्षक शरद सिंह की शिकायत पर पुलिस ने सभी लोगों के खिलाफ नमाजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि गोविंदपुर गांव में अवैध रूप से बूचड़खाना चल रहा हैं। उत्तराखंड गोवंश सरंक्षण स्क्वॉयड टीम ने मुखबिर के बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर छापेमारी की। पुलिस आने की भनक लगते ही आरोपी भागने लगे। लेकिन पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। पुलिस ने मौके से करीब 120 किलो मांस और छूरे, कुल्हाड़ी तराजू, बाट, बरामद किए। चार पशुओं को मुक्त कराकर गोशाला भिजवाया है। रानीपुर कोतवाल रमेश तनवार के अनुसार पुलिस ने उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वॉयड टीम के उपनिरीक्षक शरद सिंह की शिकायत पर अनीश पुत्र उमर, उमर पुत्र अनीस सलेमपुर एंव इकराम पुत्र इश्लाम निवासी गोविंदपुर के खिलाफ गोकशी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है। टीम उपनिरीक्षक शरद सिंह,राजेन्द्र रावत,आशीष कुमार, प्रवीण कुमार, सुनील कुमार, आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment