हरिद्वार। साइबर ठगों ने हरिद्वार के एसपी क्राइम और ट्रैफिक हिमांशु वर्मा की फर्जी आईडी बनाकर ठगी की। आरोपियों ने ट्विटर पर हिमांशु वर्मा एसएचओ के नाम से आईडी बनाई और कई लोगों से रकम हड़प ली। पता चलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया। एसपी क्राइम की शिकायत पर रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इंस्पेक्टर रमेश तनवार के मुताबिक एसपी क्राइम हिमांशु वर्मा ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनके ट्विटर अकाउंट पर सौरभ पाल ने टैग कर बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने आपकी यूनिफॉर्म में फोटो लगाई है और उसमें हिमांशु वर्मा एसएचओ लिखा है। इसी आइडी से आरोपी ने ठगी कर ली है। सौरभ ने एसपी ट्रैफिक को उस फर्जी आईडी व फोटोग्राफ का स्क्रीनशॉट भेजा। जिसमें स्क्रीन शॉट में मोबाइल नम्बर भी लिखा है। इसके अलावा भी कुछ व्यक्तियो ने फोन कर फर्जी आईडी लगाकर ठगी करने की शिकायत एसपी को की थी। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि बहुत जल्द ठगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment