हरिद्वार। जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने शुक्रवार को हरकी पैड़ी पर संतों के साथ गंगा पूजन कर बदरीनाथ धाम के लिए अपनी पहली सनातन धर्म रक्षा संकल्प यात्रा शुरू की है। इस दौरान उन्होंने देश में एक समान कानून लाए जाने की मांग को प्रमुखता से उठाया। सनातन धर्म में वापसी के बाद जितेंद्र नारायण त्यागी की यह पहली संकल्प यात्रा है। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने अपने सनातनी साथियों के साथ मिलकर इस यात्रा को अपने जीवन का संकल्प बनाया है। भारत में बहुसंख्य आबादी सनातन धर्म की है, लेकिन भारत के पड़ोसी देश सनातन धर्म को मिटाने और गजवा ए हिंद का ख्वाब देखते हुए भारत में आतंकी गतिविधियों को बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं जो भारत के लिए बड़ा खतरा उत्पन्न कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस संकल्प यात्रा का उद्देश्य भारत में एक समान कानून लागू करना है, क्योंकि भारत में कुछ धर्म अपने रीति रिवाज की आड़ में भारतीय संविधान को किनारे कर अपने धार्मिक कानून चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिजाब, खुले में नमाज पढ़ना, सरकारी जमीनों पर धार्मिक स्थल का जबरन निर्माण प्रमुख है। इस दौरान उन्होंने नशा मुक्त भारत बनाए जाने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश भारत में नशा फैलाने का कार्य कर देश को बर्बाद करना चाह रहे हैं। लेकिन ऐसे मंसूबे भारत कभी पूरा होने नहीं देगा। यात्रा पर निकलने से पहले जितेंद्र नारायण त्यागी की हरिद्वार पुलिस के साथ सुरक्षा को लेकर नोकझोंक भी हो गई। उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर एंबुलेंस और पुलिस सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाए। इस मौके पर शाम्भवी आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी आनंद स्वरूप, दर्शन भारती सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment