हरिद्वार। रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में बनाए गए वेंडिंग जोन में घपले के आरोप लगाते हुए लघु व्यापारियों के एक गुट ने हाथी पुल से विरोध रैली निकाली। रैली मोतीबाजार से होती हुई पोस्ट ऑफिस पर आकर खत्म हुई। लघु व्यापारियों का आरोप है कि रोड़ी बेलवाला में बनाए गए वेंडिंग जोन में कुछ नेताओं ने अधिकारियों के साथ साठगांठ कर अपात्र लोगों को जगह आवंटित कराई है। नगर निगम ने रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में बनाए स्मार्ट पिंक वेंडिंग जोन में सौ लोगों को बसाने के लिए सौ लोगों की सूची पूर्व में तैयार कर ली है। लेकिन लघु व्यापारियों के एक गुट ने जगह आवंटित करने में नगर निगम स्तर से घपले का आरोप लगाया है। जिसको लेकर कई बार लघु व्यापारी नगर निगम में विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं। बुधवार को भी मां भगवती लघु व्यापार रेहड़ी पटरी एसोसिएशन के बैनर तले लघु व्यापारियों ने विरोध रैली निकाली। भाजपा नेता किशन बजाज के नेतृत्व में यह विरोध रैली हाथी पुल से होते हुए मोती बाजार, बड़ा बाजार होते हुए पोस्ट ऑफिस पहुंची। भाजपा नेता किशन बजाज का आरोप है कि मेयर और नगर निगम अधिकारियों के साथ मिलकर पात्र लोगों को सूची से बाहर कर अपात्र लोगों को वेंडिंग जोन में स्थान दिया गया है। उनका कहना है यदि वेंडिंग जोन में पात्र लोगों को स्थान नहीं मिला तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान भाजपा नेता सर्वेश्वर मूर्ति भट्ट,मां भगवती लघु व्यापार रेहड़ी पटरी एसोसिएशन के अध्यक्ष मंजुल तोमर,उपाध्यक्ष शिव कुमार, महामंत्री धारा सिंह,दीपू मेहरा,अनीता शर्मा,गौरव मित्तल, रामनाथ, आशु,दयाराम आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment