हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में टीचर एसोसिएशन ऑफ गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के अध्यक्ष पद पर प्रो.प्रभात कुमार को निर्विरोध चुना गया है। विश्वविद्यालय में टीचर एसोसिएशन के सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। टीचर एसोसिएशन ऑफ गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के चुनाव अधिकारी प्रो.एलपी पुरोहित ने टीचर एसोसिएशन के नवनियुक्त पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की। प्रो.पुरोहित ने बताया कि टीचर एसोसिएशन के सात पदों पर सात शिक्षकों ने ही नामांकन पत्र दाखिल किए थे। जिसके चलते टीचर एसोसिएशन के सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। उपाध्यक्ष पद पर प्रो. नमिता जोशी और डॉ. बबलू कुमार वेदालंकार को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। सचिव पद पर डॉ. प्रवीण कुमार पांडे का निर्विरोध चयन हुआ। वहीं संयुक्त सचिव पद पर डॉ.वेदव्रत और डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी निर्विरोध चयनित हुए। कोषाध्यक्ष पद पर डॉ.विपिन कुमार को निर्विरोध चुना गया है। नवनियुक्ति पदाधिकारियों को प्रो.अंबुज शर्मा, प्रो.डीएस मलिक,प्रो.नवनीत,डॉ.एमएम तिवारी,डॉ.अजय मलिक, डॉ.आरके शुक्ला,डॉ.अजीत तोमर, डॉ.मोहर सिंह मीणा, डॉ. निशांत आदि शिक्षकों और विवि के प्रशासनिक अधिकारियों ने बधाई दी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment