हरिद्वार। पतंजलि मेडिकल यूनिवर्सिटी में आयोजित एनसीसी कैंप के दौरान एनसीसी कैडेट्स को कर्नल पीएस सिकरवार ने एनसीसी कैडेट के मूल्यों के बारे में बताया। साथ ही देश के विकास में एनसीसी कैडेट्स के योगदान के बारे में भी जनकारी दी गई। बुधवार को रिपब्लिक डे कैम्प और कम्बाइड रेनुअल ट्रेनिंग कैम्प के दौरान कैम्प कमांडेट ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित किया। इस दौरान हरिद्वार के एटम ऑफिसर कर्नल डीबी राणा, सूबेदार मेजर अर्जुन सिंह थापा, और बटालियन के सभी एनसीओ, जेईओ उपस्थित रहे। वहीं कैम्प कमांडेंट कर्नल पीएस सिकरवार ने एनसीसी कैडेट्स को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment