हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र के देसी शराब के ठेके पर शराब लेने पहुंचे युवकों ने शराब नही मिलने पर सेल्समैन की पिटाई कर दी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इधर, पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की बात कही है। घटना रोशनाबाद के देसी शराब के ठेके की है। सुबह के वक्त दो युवक ठेके पर शराब लेने पहुंचे थे लेकिन तब तक ठेका नहीं खुला था। इसी दौरान सेल्समैन शराब के ठेके पर पहुंचा तो युवकों ने उसे समय से पहले ठेका खोलकर शराब उपलब्ध कराने की बात कही। सेल्समैन के ऐतराज जताने पर युवकों ने विरोध करते हुए हाथापाई कर दी। यही नहीं बेल्टों तक से सेल्समैन को पीटा। कई मिनट तक सेल्समैन की पिटाई करने के बाद युवक वहां से भाग खड़े हुए। पूरा घटनाक्रम ठेके के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सिडकुल के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल के अनुसार मामला संज्ञान में आया है। शिकायत मिलने पर इस संबंध में कार्रवाई की जाएगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment