हरिद्वार। लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने संगठन का विस्तार करते हुए नगर निगम प्रशासन द्वारा रोड़ी बेलवाला में विकसित किए गए महिला पिंक वेंडिंग जोन इकाई का गठन करते हुए सर्वसम्मति से पूनम माखन को अध्यक्ष, कामिनी मिश्रा, रितु अग्निहोत्री कोषाध्यक्ष, पूनम दुआ उपाध्यक्ष व तनु, गुंजन सैनी, सुनीता मंडवाल,रामदेवी निरंजन, बृज रानी, नीलम, भारती बिष्ट सदस्य व पुष्पा दास को संरक्षक मनोनीत किया। इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में धर्मनगरी हरिद्वार में देश का सबसे पहला महिला पिंक वेंडिंग जोन के लाभार्थियों के आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है। नगर निगम द्वारा शीघ्र ही बाजार का संचालन शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर रोड़ी बेलवाला में लंबे समय से कारोबार कर रहे सभी महिला पुरुष लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन में विस्थापित करने की मांग की जाएगी। चोपड़ा ने कहा कि लघु व्यापारियों के हितों के संरक्षण के लिए संघर्ष लगातार जारी रहेगा। नवनियुक्त पिंक वेंडिंग जोन की अध्यक्ष पूनम माखन ने सभी पिंक वेंडिंग जोन की महिलाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। सुनीता चौहान, नम्रता सरकार, आशा कश्यप, सुमन गुप्ता, मीरा देवी,मनोज मंडल,जय भगवान,राकेश कुमार,विजेंदर सिंह आदि ने पिंक वेंडिंग जोन की नवनियुक्त अध्यक्ष पूनम माकन व उनकी कार्यकारिणी का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन लघु व्यापार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र पाल व नईम सलमानी ने संयुक्त रूप से किया।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment