हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र मिनी बैंक संचालक के साथ लूटपाट का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार देर रात की है। रावली महदूद क्षेत्र में मिनी बैंक का संचालन करने वाले बौगला बहाराबाद निवासी विनोद पुत्र हुकम सिंह स्कूटी से घर लौट रहे थे। पुराने पथरी पावर हाऊस के समीप बाईक सवार दो युवकों ने उन्हें रोक लिया और तमंचे के बल पर धमकाते हुए उनका थैला में जिसमें एक लाख बाईस हजार रूपए थे, लूटकर फरार हो गए। पीडित बैंक संचालक ने बहादरबाद पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करते हुए इलाके में कांबिंग भी की। लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चल पाया। बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस इलाके के सीसीटीवी की फुटेज की भी जांच कर रही है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment