हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र के नवोदय नगर में देर रात एक महिला ने किराए के मकान की छत में चुन्नी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। महिला मूलरूप से अल्मोड़ा जिले की रहने वाली थी। रोशनाबाद नवोदय नगर में पति के साथ किराए के मकान में रहती थी। पुलिस के अनुसार महिला के पति ने उसके आभूषण गिरवी रखे थे, इस कारण महिला नाराज थी। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि बुधवार को प्रभा (30) वर्ष पत्नी राजेंद्र निवासी बैरती पोस्ट चित्रे तहसील चोखटिया अल्मोड़ा की अपने पति से गिरवी रखे गए सोने के आभूषण वापस लाने को लेकर कहासुनी हो गई थी। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि महिला के पति ने आभूषण एक संस्था के पास डेढ़ लाख रुपये में गिरवी रख दिए थे और उस रकम को जुए में हार गया। महिला का पति सिडकुल की एक कंपनी में कार्य करता है। महिला की शादी तीन वर्ष पहले हुई थी। महिला का एक डेढ़ वर्ष का बेटा भी है। मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है। शिकायत आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment