हरिद्वार। शिवालिकनगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने नारियल तोड़कर व पूजा अर्चना कर शिवालिक नगर शिव मंदिर व सामुदायिक केंद्र के पास सड़क व नाली निर्माण कार्य शुरू कराया। सड़क व नाली निर्माण शुरू होने पर स्थानीय निवासियों ने पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा का फूलमाला पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया और आभार प्रकट किया। इस अवसर पर राजीव शर्मा ने कहा कि क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए जो भी कार्य होने हैं। उन्हें शीघ्र पूरा किया जा रहा है और जो कार्य शेष है।ं उन्हें भी जल्द से जल्द शुरू कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण का कार्य पूरा होने पर बरसात में जलभराव से मुक्ति मिलेगी और क्षेत्र वासियों को आवागमन में सुविधा होगी। राजीव शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में प्रत्येक कॉलोनी व क्षेत्र का समग्र विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए वे निरंतर प्रयासरत है। दीपावली से पहले पूरे क्षेत्र को हाई मास्क लाइट व स्ट्रीट लाइट लगाकर जगमग किया जाएगा। इस अवसर पर सभासद पंकज चौहान व हरिओम चौहान, समाजसेवी अवनीश मिश्रा,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रिता चमोली, भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी,व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र विश्नोई,शशीकांत भनोट,मंडल उपाध्यक्ष महिला मोर्चा रितु ठाकुर,महिला मोर्चा जिला उपाधयक्ष मनु रावत,रंजीता झा,मंजू नौटियाल,शशि भूषण पांडे, पवन शर्मा,हरिनाम कटियार,दिनेश चौहान,देवेंद्र चौहान,अरुण पंडित,गौरव गुर्जर,अमित भट्ट,नवीन भट्ट ,वेदान्त चौहान,आशीष चौहान, आशीष रस्तोगी,शुभम,विशाल सिंह,गौरव रस्तोगी,गजेंद्र सिंह व अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment