हरिद्वार। वन्य जीवों का जंगलों से निकलकर आबादी में आने का सिलसिला लगातार जारी है। शुक्रवार रात जगजीतपुर क्षेत्र की एक कॉलोनी में हाथियों का झुंण्ड आने से कालोनीवासी घंटों दहशत में रहे। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथीयों को वापस जंगल की और से भगाया। सोशल मीडिया पर कालोनी में घूमतें हाथियों का वीडियो वायरल हो रहा है। शुक्रवार रात में गंगा पार से तीन हाथी आबादी क्षेत्र में पहुंच गए। हाथी घंटों तक जगजीतपुर क्षेत्र की कालोनोनियों में विचरण करते रहे। कालोनी में हाथीयों को घूमते देख लोग घरों में कैद हो गए और वन विभाग की सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथीयों को वापस जंगल की और भगाया। हाथीयों के वापस लौटने तक लोग दहशत में रहे। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाथी अकसर जगजीतपुर और गुरूकुल क्षेत्र की कालोनियों में पहुंच जाते हैं। जानकारी होने के बाद वन विभाग हाथीयों को आबादी में आने से रोकने के लिए कारगर कदम नहीं उठा रहा है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment