हरिद्वार। ग्राम पंचायत नूरपुर पंजनहेडी किशनपुर के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान प्रदीप चौहान ने मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मतदाताओं ने जो विश्वास उनके प्रति व्यक्त किया है। उसे कायम रखते हुए गा्रम पंचायत का चहुंमुखी विकास किया जाएगा। बिना भेदभाव के सभी को योजनाओं का लाभ दिलाना ही उनका लक्ष्य है। ग्राम प्रधान प्रदीप चौहान ने कहा कि ग्राम पंचायत में नालियों का निर्माण,साफ सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाना,राशन कार्ड, आवास योजना व अन्य योजनाआंें का लाभ सभी को मिले इसके लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन से समन्वय स्थापित कर ग्राम पंचायत क्षेत्र की समस्याओं को दूर कराया जाएगा। क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा की बेहतर व्यवस्था करने का प्रयास भी किया जाएगा। उन्होंने सभी से सहयोग का आह्वान करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से ग्राम पंचायत नूरपुर पंजनहेड़ी को आदर्श ग्राम पंचायत बनाया जाएगा। सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी को दिलाया जाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment