हरिद्वार। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की सभी रेंज के कर्मचारी अपने आठ माह के बकाया वेतन और आउटसोर्स प्रथा के खिलाफ छह अक्तूबर से आंदोलनरत हैं। छह अगस्त से चीला पार्क के गेट पर आउटसोर्स कर्मी धरने पर बैठे हैं। रविवार को धरने के ग्याहरवें दिन गौहरी, रवासन, मोतीचूर,हरिद्वार,रानीपुर,धौलखंड,बेरीवाड़ा,रामगढ़ और कांसरो रेंज के सभी आउटसोर्स कर्मियों ने चीजा रेंज में पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की सभी रेंज में वर्तमान में ढाई सौ से अधिक आउटसोर्स कर्मी विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं। छह अगस्त से यह आउटसोर्स कर्मी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। छह अगस्त से ही चीला रेंज के पार्क गेट पर आउटसोर्स कर्मी धरने पर बैठे हैं। धरने के ग्याहरवें दिन चीला रेंज में सभी रेंज के आउटसोर्स कर्मियों ने जमा होकर अपनी मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। आउटसोर्स कर्मियों का कहना है कि उनकी मांगों पर यदि जल्द कोई सकात्मक कदम उच्चाधिकारियों ने नहीं उठाया तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। इस दौरान परमजीत सिंह,देवेंद्र प्रसाद,नरेश कुमार,सुरेश लाल,ओमकुमार,मुनेश कुमार ,सुभाष सिंह,मुकेश,सुबोध चंद्र,सुनील कुमार,विनय,जयवीर सिंह,संदीप लाल,मनदीप सिंह,प्रवीण कुमार,परविंदर,नितिन,प्रीतम,संजय चौहान,प्रदीप सिंह,पंकज,अतर सिंह ,बिलाल,संजय प्रकाश, विजय प्रकाश,जाकिर,दीवान सिंह,मनीष, दीवान सिंह आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment