हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने क्षेत्र में तीन छोटे बच्चों के साथ बिना पासपोर्ट व वीजा के रह रही एक बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया है। बांगदेशी महिला रहीमा ग्राम दादूपुर में अवैध रूप से रह रही थी। गिरफ्तार महिला रहीमा (25 वर्ष) यूपी एटीएस द्वारा हरिद्वार से गिरफ्तार किए गए बंगलादेशी अली नूर की पत्नी बताई जा रही है। हलॉकि पुलिस इस बारे में कुछ नही कह रही है और पूछताछ किये जाने की बात कह रही है। पुलिस द्वारा तीन बच्चों के साथ गिरफ्तार की गई बांग्लादेशी महिला ग्राम हिरन थाना कोटालियारा जिला गोपालगंज बांग्लादेश की रहने वाली है। रहीमा के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 522/22 अंतर्गत धारा 14 विदेशी अधिनियम 1946 व धारा 3 पासपोर्ट एंट्री इनटू इंडिया अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस सम्बन्ध में एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि सूचना के आधार पर जब एलआईयू और रानीपुर पुलिस ने इसको तस्दीक किया और वेरीफाई करने पर सही पाया गया तो महिला को पूछताछ के लिए बुलाया गया, पूछताछ में कंफर्म होने के बाद उसको गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया जा रहा है और उसके बाद इंटरनेशनल जो नॉर्म्स है उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। वही महिला दादूपुर से गिरफ्तार किए गए बंगलादेशी अली नूर की पत्नी है कि नहीं इस संबंध में इस तरह का कोई कंफर्मेशन नहीं आया है। पूछताछ की जा रही है जो भी डिटेल आएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। बच्चों के साथ रह रही थी उसको गिरफ्तार किया गया है और न्यायालय में पेश किया गया है ,वीजा वगैरह सारी चीजें जो जानकारी है उसको तस्दीक किया जा रहा है। अभी प्रथम दृष्टया है जो जानकारी थी उसके आधार पर उसको माननीय न्यायालय में पेश किया गया है बाकी जानकारियां एकत्रित की जा रही हैं बच्चे अभी उसके साथ ही रहेंगे, उनको भी न्यायालय में पेश किया गया है,न्यायालय जो भी निर्णय करेगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment