हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त खड़खड़ी क्षेत्र में थोक की दो दुकानों से कई लाख के ड्राई फ्रूट एवं नगदी की चोरी होने का मामला सामने आया है। चोर दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी अपने साथ ले गए। त्यौहारी सीजन मे दो दुकानों में चोरी की वारदात से खड़खड़ी पुलिस की चौकी की रात्रि गश्त पर सवाल उठ रहे हैं। घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार चौकी खड़खड़ी के निकट सूखी नदी से आगे सुखीजा एवं मधुसुदन ट्रेडर्स नाम से प्रतिष्ठान हैं। सुबह के वक्त जब दोनों मालिक अपने अपने प्रतिष्ठान पर पहुंचे तो चोरी की वारदात की जानकारी हुई। दुकान के आगे लगे टीन को उखाड़कर अंदर दाखिल हुए चोर कई लाख के ड्राई फ्रूट, खाद्य सामग्री और नगदी लेकर फरार हो गए। सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी उखाड़ ली गई। घटना की सूचना मिलने पर खड़खड़ी चौकी प्रभारी विजेंद्र कुमांई मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनाक्रम के संबंध में जानकारी ली। व्यस्ततम क्षेत्र में घटित हुई चोरी की वारदातों से पुलिस के होश फाख्ता हैं। इधर, आमजन से लेकर व्यापारी वर्ग में पुलिस की लचर कार्यशैली को लेकर आक्रोश है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment