हरिद्वार। अध्यात्म चेतना संघ द्वारा 10 नवम्बर को जनपद कई स्कूलों में आयोजित की जा रही श्रीमद ्भगवद् गीता ज्ञान प्रतियोगिता में पाँच हजार से भी अधिक छात्र-छात्रायें भाग लेंगे। ज्वालापुर में संस्था के संस्थापक संचालक आचार्य करूणेश के सानिध्य तथा नितिन गौतम की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रतियोगिता प्रभारी अरुण कुमार पाठक ने बताया कि, बच्चों में भारतीय संस्कृति एवम् अध्यात्म के प्रति अभिरुचि जागृत कराने के लिए अध्यात्म चेतना संघ द्वारा यह प्रतियोगिता विगत दस वर्षों से लगातार आयोजित की जा रही है। इस वर्ष अन्य वर्षों की अपेक्षा अधिक स्कूलों ने संस्था के अभियान में रुचि दिखाते हुए अपने स्कूलों के छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया है। प्रतियोगिता में देहली पब्लिक स्कूल, बाल मन्दिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, विद्या मन्दिर सेक्टर 5, शिवडेल पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मन्दिर रानीपुर, ज्वालापुर इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर,गुरु नानक एकेडमी रानीपुर, सरस्वती विद्या मन्दिर मायापुर, हरिराम आर्य इण्टर कॉलेज कनखल, एसडी कॉलेज कनखल, म्यूनिस्पिल इण्टर कॉलेज ज्वालापुर, दीक्षा राइजिंग स्कूल सुभाष नगर, डिवाइन लाइट स्कूल, जगजीतपुर, आर्मी पब्लिक स्कूल रायवाला सहित अन्य अनेक शिक्षण संस्थानों के छात्र छात्राएं सम्मिलित होंगें। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 18 दिसम्बर को गौतम फार्म कनखल में आयोजित होने वाले विराट गीता महोत्सव में नकद पुरूस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त प्रत्येक स्कूल के सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगी को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता की तैयारियों की जानकारी देते हुए आचार्य करुणेश मिश्र ने बताया कि प्रतियोगिता की तैयारी करने के लिये सभी प्रतियोगी विद्यार्थियों को श्रीमद्भगवद्गीता की मूल प्रति तथा मॉडल प्रश्न पत्र आनलाइन उपलब्ध करायें जा रहे हैं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment