हरिद्वार। जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी मुकेश कुमार भट्ट ने अवगत कराया है कि जनपद स्तरीय खेल-2022 के अन्तर्गत सोमवार 28 व 29 नवम्बर को बास्केटबॉल खेल के अण्डर-17 एवं 21 आयु वर्ग के इच्छुक बालक व बालिकाएं प्रातः 09 बजे जवाहर नवोदय राष्ट्रीय युवा केन्द्र, भगत सिंह चौक, रानीपुर, (एम्बिशन हूप्स वॉस्केटबाल एकेडमी) हरिद्वार में उपस्थित होकर बास्केटबॉल खेल में प्रतिभाग कर सकते है। उन्होंने बताया कि बास्केटबॉल खेल में जनपद स्तर पर सीधा प्रवेश प्रतियोगिता तिथियों को खेल विधाओं का आयु वर्गवार आयोजन किया जाना निर्धारित है। उन्होंने इच्छुक प्रतिभागियों से आग्रह किया है कि जनपद स्तर पर सीधा प्रवेश प्रतियोगिताओं हेतु शीघ्र अति शीघ्र अपना पंजीकरण करवाते हुए निर्धारित तिथि पर नियत आयोजन स्थल पर उपस्थित हो।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment