हरिद्वार। आम वादी को सस्ता सुलभ और जल्दी न्याय दिलाने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार ने ‘राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हरिद्वार, रुड़की और लक्सर के न्यायालयों में किया। राष्ट्रीय लोक अदालत में वाद से संबंधित पक्षकारों की आपसी सुलह समझौते के आधार पर 3171 वादों का निस्तारण किया गया। इस दौरान 12 करोड़ 52 लाख 53 हजार 352 रुपये की सेटलमेंट धनराशि निर्धारित की गई। शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों के निस्तारण के लिए गठित की गई बेंच ने विभिन्न वादों का निस्तारण सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक किया। वादों के निस्तारण के लिए हरिद्वार, रुड़की और लक्सर में 16 बेंच लगाई गई थी। राष्ट्रीय लोक अदालत में फौजदारी के शमनीय वादों के अलावा बैंक धन वसूली, मोटर दुर्घटना प्रतिकर, श्रम, बिजली, पानी और अन्य बिल भुगतान संबंधी वाद, पारिवारिक वाद, भूमि अधिग्रहण, वेतन और भत्तों से संबंधित सर्विस मामले, राजस्व और अन्य प्रकृति के सिविल वाद जिनमें सुलह-समझौता वार्ता कर वाद का निस्तारण संभव हो, उन सभी का निस्तारण किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में सिर्फ बैंक सम्बन्धी प्रीलिटिगेशन के 1266 मामलों को निस्तारित किया गया। बैंक संबंधी मामलों में 5 करोड़ 23 लाख 53 हजार 026 रुपये सेटलमेंट एमाउन्ट निर्धारित किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन में सहयोग के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार के सचिव सिविल जज एसडी अभय सिंह ने न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता, कर्मचारी और वादकारियों का आभार व्यक्त किया।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment