हरिद्वार। कूड़ा वाहन हटाने को लेकर हुए विवाद में नगर निगम की आउटसोर्स कंपनी के दो सफाईकर्मियों से मारपीट कर दी गई। पीड़ित पक्ष ने कनखल थाने में इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों में खन्नानगर गोलीकांड का एक आरोपी भी शामिल है। आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है। घटना रविवार देर रात की है। नगर निगम की आउटसोर्स कंपनी के कर्मचारी विशाल टोक एवं दीपचंद रात नौ बजे करीब सर्राफा बाजार से कूड़ा उठा रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान पीछे से दोपहिया वाहन पर पहुंचे युवकों ने उन्हें कूड़ा वाहन हटा लेने की बात कही। कर्मचारियों द्वारा कूड़ा उठा लेने के बाद वाहन हटा लेने की बात कहने से गुस्साए युवकों ने उनके साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि मोहित, हन्नी पैवल, केशव और नोनी पैवल नाम के युवकों ने गाली गलौच शुरू करते हुए मारपीट की। यही नहीं कनखल में दिखाई देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। युवकों के मौके से फरार होने के बाद सफाईकर्मियों ने इस संबंध में अपनी कंपनी के पदाधिकारियों को अवगत कराया। देर रात कनखल थाने पहुंचे सफाईकर्मियों ने पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान के अनुसार इस संबंध में चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया कि एक आरोपी नोनी पैवल पूर्व में खन्नानगर गोलीकांड में संलिप्त रहा है और जेल से कुछ समय पूर्व ही जमानत पर छूटकर आया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की तलाश कर रहे हैं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment