हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विवि की छात्र प्रेरणा कार्यक्रम का शनिवार को सम्पन्न हो गया। छह दिवसीय इस प्रेरणा कार्यक्रम में मानविकी संकाय के स्नातक,स्नातकोत्तर,डिप्लोमा और पीएचडी छात्रों ने प्रतिभाग किया। छात्र प्रेरणा कार्यक्रम के समापन दिवस पर आयोजित भारतीय कानून व्यवस्था और हॉस्टल नियमावली विषयक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। विशेष व्याख्यान को प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व विज्ञान विभाग के एसोसिएट डॉ.दिलीप कुमार कुशवाह ने कहा कि भारतीय संविधान में प्रदत्त मूल अधिकारों की प्राय चर्चा होती है लेकिन अधिकारों के साथ नागरिकों को कर्तव्यों का बोध होना भी अनिवार्य होता है क्योंकि बिना कर्तव्यों के पालन के अधिकारों का कोई औचित्य नहीं होता है। छात्र प्रेरणा कार्यक्रम में डीन, छात्र कल्याण डॉ.अरुण कुमार ने विश्वविद्यालय में छात्रों की समस्याओं की निदान के लिए विभिन्न प्रकोष्ठों की जानकारी छात्रों ने प्रदान की। इस अवसर पर डीन,मानविकी संकाय प्रो.राकेश जैन ने नव प्रवेशित छात्रों को सफल शैक्षणिक जीवन की बधाई एवं आशीर्वचन प्रदान किए। कार्यक्रम के समापन पर कार्यक्रम की रिपोर्ट का वाचन डॉ.अजित तोमर ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ.विपुल भट्ट ने प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक डॉ.दीपक सिंह ने किया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment