हरिद्वार। नगर निगम क्षेत्र के गंगा घाटों की सफाई व्यवस्था सौदर्यकरण सहित अन्य देखरेख का कार्य अब सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाएं करेंगी। मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने इस संबंध में सामाजिक संस्थाओं एवं धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर संस्थाओं को घाटों की जिम्मेदारी देने का निर्णय लिया। शुक्रवार को आयोजित बैठक में नगर की कई सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में बताया गया कि नगर निगम क्षेत्र में आने वाले घाटों की देखरेख एवं व्यवस्थाओं के लिए नगर निगम को काफी संख्या में सफाई कर्मचारी की तैनाती करनी पड़ती है जिससे निगम को बहुत बड़ी रकम खर्च करनी पड़ती है। नगर निगम पर आर्थिक भार को देखते हुए जिला प्रशासन और नगर निगम ने इसको लेकर नई योजना तैयार कर ली है। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद हाल में ही नगर आयुक्त ने घाटों को देने के इच्छुक सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं से संपर्क कर आवेदन लेने की बात कही थी। जिसके बाद काफी संख्या में सामाजिक संस्थाओं के आवेदन आए थे। शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने सामाजिक और धार्मिक संस्था के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर घाटों की देखरेख के लिए आए आवेदनों पर चर्चा की। बैठक में काफी समय तक चली चर्चा के बाद घाटों को गोद लेने वाले सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के आवेदनों पर अंतिम मुहर लगाई गई। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती के अनुसार गंगा घाटों की देखरेख सौदर्यकरण, सफाई व्यवस्था आदि को चाक-चौबंद रखने के लिए जिन संस्थाओं ने आवेदन किए हैं, उनके साथ लिखित अनुबंध तैयार कर उनको घाट सौंपने की जिम्मेदारी दी जाएगी। बैठक में में अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुद्वियाल,हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण सचिव उत्तम सिंह चौहान सहित कई सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद रहे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment