हरिद्वार। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर डॉक्टर मनु शिवपुरी ने बालिका का शोषण करने वाले आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग की है। डॉक्टर शिवपुरी ने कहा है कि बेटियों के साथ शोषण करने वाले आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। शुक्रवार को यहां प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए डॉक्टर मनु शिवपुरी ने कहा कि मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा था। आरोप लगाया कि पन्ना लाल भल्ला म्यु इंटर कॉलेज में कार्यरत एक शिक्षक ने विद्यालय की छात्राओं का शोषण किया था। अध्यापक पूर्व में भी ऐसी गतिविधियों में संलिप्त पाया गया था। जिस पर पूर्व में विद्यालय प्रबंधन द्वारा उसकी गलती को स्वीकार किया गया था।वविद्यालय प्रबंधन की तरफ से तथा शिक्षा विभाग की तरफ से इस मामले को टाला जा रहा था।उन्होंने बताया कि राज्य के पुलिस महानिदेशक एवं मुख्यमंत्री कार्यालय को इस पूरे प्रकरण से अवगत कराया गया है। अधिवक्ता पुनीत कंसल के साथ वह छात्राओं से जाकर मिली। उन्होंने बताया कि शिक्षक को बचाने के लिए छात्राओं के फर्जी हस्ताक्षर कर एक पत्र प्रधानाचार्य को दिया गया था, जिसमें लिखा गया था कि छात्राएं अब कोई कार्रवाई नहीं चाहती। उन्होंने आरोपी शिक्षक के सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण फॉरेंसिक जांच कराने की मांग की। पत्रकार वार्ता के दौरान चौधरी संजीव बालियान शर्मा दिव्यांश शर्मा आदि मौजूद थे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment