हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह से मुलाकात कर उन्हें समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान व्यापारियों ने एसएसपी को ज्ञापन भी सौंपा। मुलाकात में एसएसपी ने व्यापारियों की समस्याओं का जल्द निवारण करने का आश्वासन दिया। मंगलवार को एसएसपी से वार्ता में व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने बताया कि हरिद्वार में मेलों के दौरान व्यापारी को माल लाने और लेकर जाने में समस्या होती है। इस वजह से व्यापारियों और पुलिस के बीच कई बार टकराव की स्थिति बन जाती है। कहा कि ज्वालापुर कोतवाली से लेकर रेल चौकी तक जीरो जोन बनाया जाना चाहिए। सुबह दस बजे से रात्रि आठ बजे तक क्षेत्र में चार पहिया वाहनों के आवागमन पर रोक होनी चाहिए। ज्वालापुर में जाम बड़ी समस्या है। जाम का निराकरण किया जाना चाहिए। वहीं चौधरी ने कहा कि व्यापारी कभी अतिक्रमण नहीं करता है। बाहर से आए कुछ लोग इस प्रकार का कार्य करते हैं। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश महामंत्री सुमित अरोड़ा,महानगर अध्यक्ष सर्वेश्वरमूर्ति भट्ट,प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र चोटाला,ज्वालापुर महामंत्री हरविंदर सिंह,मयंकमूर्ति भट्ट, शहर अध्यक्ष ज्वालापुर एड सागर कुमार, दीपक गोनियाल आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment