हरिद्वार। समाजवादी पार्टी की स्थापना के बाद हरिद्वार के प्रथम सपा शहर अध्यक्ष रहे समाजवादी विचारक चिंतक वरिष्ठ समाजसेवी अनिल जेटली के निधन पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों एव कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि मा गंगा से अपने चरणों में स्थान देने एवं दुख की इस घड़ी में परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। स्वर्गीय अनिल जेटली को श्रद्धांजलि देते हुए वरिष्ठ समाजवादी नेता डा.राजेंद्र पाराशर ने कहा कि लंबे अर्से से पार्टी के प्रति निष्ठापूर्वक कार्य करते रहे अनिल जेटली ने पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। श्रद्धांजलि देने वालों में लव कुमार दत्ता, चंद्रशेखर यादव, आशीष यादव, राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी,सुभाष सैनी,मशकूर कुरैशी,कांग्रेस नेता धर्मपाल ठेकेदार,डा.संजय पालीवाल, मुरली मनोहर, पुरूषोत्तम शर्मा, भाजपा नेता एवं पूर्व मेयर मनोज गर्ग आदि शामिल रहे।
Comments
Post a Comment