हरिद्वार। सर्व विकास पार्टी की एक बैठक शिवालिक नगर स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए राष्ट्रीय संयोजक राजीव देशवाल द्वारा सर्वसम्मति से प्रदेश इकाई में संगठन महामंत्री का महत्वपूर्ण दायित्व की जिमेदारी रविन्द्र चौधरी को दी गई। उनके साथ कुछ लोगो ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण भी की। इस मौके पर राष्ट्रीय संयोजक राजीव देशवाल ने कहा कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देता हूँ। सर्व विकास पार्टी देश और प्रदेश के सभी वर्ग की पार्टी है पार्टी का उद्देश्य किसी से भेदभाव किये बिना सब को साथ लेकर प्रदेश में जनता के मुद्दों को सरकार के समक्ष मजबूती से रखना है। सर्व विकास पार्टी बहुत जल्द जिला से बूथ स्तर तक अपनी सभी इकाइयों का विस्तार करेगी। बैठक में गोरव गुजर,सोनू तनेजा,रविन्द्र चौधरी,सुरेश कुमार,सचिन चौहान वैशाली,दीपक कुमार,अशोक कुमार,रजत प्रथव,राकेश सिंह,संजय कुमार,विकास,रमेश कुमार,नेहा, सुनीता देवी आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment