हरिद्वार। सिडकुल एवं रानीपुर पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से नगदी और सट्टा पर्ची बरामद हुई है। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल के अनुसार मुल्कीनगर कालोनी बड़े जोहड़ के पास सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए आजाद गोस्वामी निवासी मुल्कीनगर कालोनी,बलवीर निवासी ग्राम महमूदपुर बिक्का थाना नहटोर जिला बिजनौर को पकड़ा गया। वहीं,टीन मार्केट रावली महदूद के समीप धर्मपाल निवासी गणेशपुर सिरोली जिला बरेली यूपी हाल निवासी मुल्कीनगर,हिमांशु निवासी पेपर मिल जिला सहारनपुर हाल निवासी व्हाइट हाउस महादेवपुर सिडकुल को पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से करीब ढाई हजार की रकम बरामद हुई। उधर,रानीपुर पुलिस ने एक भी एक आरोपी को पकड़ लिया। प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार के अनुसार आरोपी के कब्जे से 2130 रुपये की रकम बरामद की गई है। आरोपी का नाम शोभित निवासी मुल्की नगर रावली महदूद है। संबंधित धारा में आरोपी का चालान कर दिया गया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment