हरिद्वार। नगर निगम स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक करने घर-घर जाएगा। नगर आयुक्त ने बताया कि इसकी शुरुआत नगर निगम शनिवार से करेगा। जागरूकता अभियान की शुरुआत वार्ड साठ से की जाएगी। नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण में बाजी मारने के लिए कमर कस ली है। इसी क्रम में बुधवार को नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने सफाई निरीक्षकों एवं वार्ड क्षेत्रों में कूड़ा एकत्र करने वाली कंपनी के अधिकारियों के साथ सेनेटाइशन सेल में बैठक की। नगर आयुक्त ने इस दौरान बैठक में मौजूद सफाई निरीक्षकों को उनके क्षेत्रों में गीला और सीखा कूड़ा के कलेक्शन के विषय में जानकारी ली। अंत में नगर आयुक्त ने कहा कि गीला और सूखे कूड़े को अलग-अलग इकट्ठा किया जा रहा है कि नहीं इसके लिए शनिवार को हरिलोक वार्ड से सर्वे कार्य का आरंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर निगम की टीम शनिवार से घर-घर जाकर लोगों को गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग इकट्ठा करने के फायदे के बारे में बताएगी। बैठक में सहायक नगर आयुक्त अमरजीत कौर, सफाई निरीक्षक श्रीकांत, सफाई निरीक्षक संजय कुमार, सफाई निरीक्षक सुनित कुमार, सफाई निरीक्षक विकास छाछर, सफाई निरीक्षक मनोज कुमार, सफाई निरीक्षक सुनील मलिक, सफाई निरीक्षक विकास चौधरी, सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment