हरिद्वार। दिल्ली,बिहार,उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश,जम्मू आदि राज्यों के निवेशकों ने हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर बसाई जा रही टाउनशिप के बिल्डर पर करीब 130 करोड़ रुपयों की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। निवेशकों ने एसएसपी अजय सिंह से भी मुलाकात कर मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है। आरोप है कि बिल्डर ने निवेशकों से ज्यादातर रकम वसूल ली है। आरोप है कि आधे-अधूरे फ्लैटों का सौदा बड़ी कंपनी से कर दिया गया है,जबकि निवेशकों को उनका फ्रलैट नही मिल रहा है। पिछले कई महीनों से निवेशकों को धोखा देने का प्रयास किया जा रहा है। एक निवेशक ने दावा किया कि इस मामले में कोर्ट के आदेश पर कंपनी प्रमुख के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है,लेकिन पुलिस दबाव में कारवाई नही कर रही है। इस सम्बन्ध में रविवार को प्रेस क्लब हरिद्वार में टाउनशिप के निवेशकों ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान टाउनशिप बनाने वाली गुरुग्राम की कंपनी पर निवेशकों के करोड़ों रूपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया। निवेशकों ने बताया कि टाउनशिप में फ्लैट की कीमत 20 से 35 लाख और विला की कीमत 60 लाख रुपये रखी गई थी। फ्लैट और विला खरीदने के लिए देश विदेश के करीब 300 लोगों ने टाउनशिप में निवेश किया लेकिन आज तक निवेशकों को फ्लैट का कब्जा नहीं मिला है। कई निवेशकों ने मामले में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर बहादराबाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। निवेशकों ने मामले में पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए। निवेशकों का कहना है कि कागजी सबूत होने के बाद भी पुलिस कार्रवाई करने से बच रही है। मेरठ की निवेशक मीरा कुमार यादव का कहना है कि उन्होंने बिल्डर को दो फ्लैट के करीब 23 लाख रुपये जमा किए हुए हैं लेकिन आज तक फ्लैट का कब्जा नहीं मिला है। निवेशकों की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हमारी मांग है कि निवेशकों को या तो फ्लैट का कब्जा दिया जाए या फिर ब्याज समेत उनकी रकम लौटाई जाए। प्रेस वार्ता के दौरान दीपक कुमार, कंवलजीत सिंह, एमके पंडिता, मिथिलेश पंडित, पंकज पराशर,मीरा कुमार यादव, शीला यादव, सुरेंद्र कुमार, आरोमिता गुहा रॉय, अमरेंद्र कुमार आदि निवेशक मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment