हरिद्वार। ब्रह्मलीन स्वामी लक्ष्मणदास, ब्रह्मलीन माता रामबाई रामऋषि एवं ब्रह्मलीन माता केसर देवी की पुण्यतिथी पर श्रवणनाथ नगर स्थित श्रीराम निवास आश्रम में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों के दूसरे दिन आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सभी 13 अखाड़ों के संत महापुरूषों ने तीनों ब्रह्मलीन संतों का भावपूर्ण स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। श्रद्धांजलि सभा को संबोधत करते हुए महामण्डलेश्वर स्वामी हरिचेतनानन्द महाराज ने कहा कि निर्मल जल के समान जीवन व्यतीत करने वाले संत महापुरूष भक्तों को ज्ञान की प्रेरणा देकर उनके कल्याण का मार्ग प्रशस्त करते हैं। ब्रह्मलीन स्वामी लक्ष्मणदास, ब्रह्मलीन माता रामबाई रामऋषि एवं ब्रह्मलीन माता केसर देवी का आदर्श पूर्ण जीवन सभी के लिए प्रेरणादायी है। माता रामबाई दिव्य आत्मा थी। स्वामी हरिहरानंद महाराज एवं स्वामी रविदेव शास्त्री महाराज ने कहा कि पूरा जीवन परमार्थ को समर्पित करने वाले ब्रह्मलीन स्वामी लक्ष्मणदास, ब्रह्मलीन माता रामबाई रामऋषि एवं ब्रह्मलीन माता केसर देवी से प्राप्त ज्ञान का अनुसरण करते हुए महंत दिनेश दास मानव कल्याण में योगदान कर रहे हैं। श्रीराम निवास आश्रम के महंत दिनेश दास महाराज ने कार्यक्रम में पधारे सभी संत महापुरूषों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूज्य गुरूओं से प्राप्त ज्ञान व शिक्षाओं का पालन करते हुए समाज का मार्गदर्शन करना ही उनके जीवन का लक्ष्य है। विष्णु धाम आश्रम के परमाध्यक्ष महंत निर्मल दास महाराज ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार में ब्रह्मलीन स्वामी लक्ष्मण दास, ब्रह्मलीन माता रामबाई रामऋषि एवं ब्रह्मलीन माता केसरी देवी का अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि त्याग और तपस्या की प्रतिमूर्ति तीनों ब्रह्मलीन संतों ने राष्ट्र निर्माण में भी अहम योगदान दिया। इस अवसर पर बाबा बलराम दास हठयोगी,महंत दुर्गादास,महंत निर्मल दास,स्वामी रविदेव शास्त्री,महंत दामोदर दास,स्वामी हरिहरानंद,महंत गोविंद दास,महंत जसविन्दर सिंह,सतपाल ब्रह्मचारी,महंत प्रेमदास ,स्वामी कृष्णानन्द,स्वामी ऋषिश्वरानन्द,स्वामी शिवानन्द,समाजसेवी डा.संजय वर्मा ,श्यामलाल ,सुन्दरलाल,मांगेराम गोयल,जयकिशन, राजकुमार,दिनेश मेहता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment