हरिद्वार। एसएसपी को लगातार मिल रही शिकायत के बाद हरिद्वार पुलिस ने बीती रात सार्वजनिक स्थान पर वाहन में शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए 2 दर्जन से अधिक लोगों को चालान करने के बाद उन्हे चेतावनी देकर छोड़ दिया। इस दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों को चेतावनी देकर छोड़ा गया। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने ढाबे में शराब पिला रहे ढाबा संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को पिछले दिनों शिकायत मिली थी कि भेल एवं ज्वालापुर क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर वाहनों में शराब पीकर माहौल खराब किया जाता है। शराबी क्षेत्र का माहौल खराब करते हैं। भेल के सेक्टर 1 की खोखा मार्केट की सबसे अधिक शिकायत सामने आ रही थी, जहां आपस में युवा गुटों के बीच आए दिन झगड़े होते हैं। एसएसपी ने अधीनस्थों को अभियान चलाने के निर्देश दिए। शनिवार देर रात एएसपी रेखा यादव, सीओ आपरेशन निहारिका सेमवाली तथा सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में सड़क पर उतरकर अभियान चलाया गया। भेल के सेक्टर 1,4 3,5 एवं स्टेडियम के आसपास चार पहिया वाहनों में शराब पीते मिले कई लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया,जिसके बाद उन्हें सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने की शपथ दिलाई। एसपी रेखा यादव की अगुवाई में पुलिस टीम ने 24 लोगों का शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में चालान कर दिया। बाद में चेतावनी देकर सभी को छोड़ा गया,मौके से मिली शराब को फिकवा दिया गया। एक कार एवं दो पहिया वाहन भी सीज किए गए जबकि ज्वालापुर के पास एक ढाबा में अवैध तरीके से शराब पिला रहे ढाबा संचालक दिलीप कुमार पुत्र शीतल राय निवासी टोला सिनेमा थाना बख्तियारपुर पटना बिहार हाल निवासी नयागांव ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार इस तरह की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पुलिस का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment