Skip to main content

रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण देर से पहुँची पलास गल पक्षी दस प्रजाति के पक्षी पहुंचे हरिद्वार गंगा घाटी

 


हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के अन्तर्राष्ट्रीय पक्षी वैज्ञानिक प्रोफेसर दिनेश भट्ट ने बताया कि शिशिर ऋतु मे न जाने कितने हजार सालों से उत्तरी गोलार्ध के शीत प्रदेशों से लाखों की संख्या में प्रवासी पक्षी भारतीय उप महाद्वीप में आते रहे हैं, विकास क्रम के अंतर्गत स्तनधारियों व मानव के इस धरा में आने से हजारों वर्ष पूर्व पक्षी प्रजातियों का आगमन हो चुका था। प्रोफेसर दिनेश भट्ट की टीम के सदस्य आशीष आर्य ने बताया कि लगभग 10 प्रजाति के जलीय पक्षी हरिद्वार पहुँच चुके हैं-जैसे,सुरखाब यानी चकवा-चकवी के सैकड़ों जोड़े,रीवर लैपविंग,कामन टील,पलास गल,ब्लैक विंग्ड स्टिल्ट,कॉमन पोचार्ड,रीवर टर्न,नार्दन पिनटेल,नार्दन सोवलर, कौम्बडक, पनकौवा इत्यादि। हिमालयी क्षेत्र से आने वाले वनीय पक्षीयों मे खंजन, फैनटेल फ्लाईकेचर, ब्लैक बर्ड, वारवलर इत्यादि हैं, शोध छात्रा पारुल ने बताया कि न केवल भारतीय उपमहाद्वीप में,अपितु विश्व के अनेक क्षेत्रों में पक्षियों में शीतकालीन व ग्रीष्मकालीन माइग्रेशन होता है। अभी पिछले माह अक्टूबर में ही‘‘बार टेल्ड गोडविट‘‘नामक पक्षी ने अलास्का (अमेरिका) से यात्रा प्रारम्भ की। 11 दिन में 5560 किमी. की दूरी पार ‘कर ऑस्ट्रेलिया के पास टासमानिया पहुँचा। रुचिकर बात यह है कि  इस पक्षी ने यह यात्रा प्रशांत महासागर के ऊपर से बिना रुके व बिना थके पूरी की। इस पक्षी पर जीपीएस लगा हुआ था, जिससे वैज्ञानिको को पक्षी के मार्ग का पता लगता रहा।उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय के पक्षी वैज्ञानिक विनय सेठी के अनुसार प्रवासी पक्षी सुर्खाब आजीवन जोड़ा बनाकर रहते हैं, और प्रवास गमन की यात्रा रात में करते हैं, सुरखाब प्रायः शाकाहारी पक्षी है और बौध धर्म को मानने वाले लोग इस पक्षी को पवित्र मानकर इसके संरक्षण पर जोर देते हैं। प्रोफेसर दिनेश भट्ट ने बताया कि इस वर्ष पलास गल नामक पक्षी 15-20 दिन देर से पहुँचा है। यह पक्षी रुस, चीन, यूक्रेन से उड़ान भरते हैं। देर से आने के कारणों में रूस-यूक्रेन युद्ध मुख्य कारण हो सकता है। हजारों टन बम, मिसाइल अटैक,तोप-गोले २५ फरवरी से लगातार यूक्रेन की शहरी, ग्रामीण व जंगली क्षेत्रों में गिरत आ रहे हैं। प्रो भट्ट ने बताया कि  यूक्रेन और रूस के नीचे स्थित काला सागर से लाखो की संख्या में प्रवासी पक्षी माइग्रेशन की ओर अग्रसर होते हैं, दोनो ही क्षेत्रों में युद्ध से भड़की भयानक आग से जैव विविधता में भारी कमी आयी है और प्रवास की ओर गमन करने वाले पक्षी बहुत संख्या में मारे गये है या जहाँ तहाँ रुक गये है। शायद इसी के वजह से पलास गल के 14-15 सदस्य ही हरिद्वार में नजर आ रहे हैं। पक्षी वैज्ञानिक प्रोफेसर दिनेश भट्ट के अनुसार विश्व के विभिन्न शहरो में ऊँची व फ्रंट में काँच लगी बिल्डिंग भी माइग्रेशन में बाधक है जिसमें टकराकर पक्षी मर रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि पक्षी की चोंच पर सेन्सर्स होते हैं जिससे पक्षी दिशा का ज्ञान पाते हैं और प्राय निश्चित समय पर निश्चित ताल-तलैयों व झीलों में प्रवास हेतु पहुँच जाते हैं। प्रवास पर जाने हेतु ठंडे प्रदेशों में न केवल बर्फ का गिरना अपितु जैविक घड़ी व हारमोन भी अपना योगदान देते हैं।


Comments

Popular posts from this blog

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।

बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दलों ने 127 कांवडियों,श्रद्धालुओं को गंगा में डूबने से बचाया

  हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय के निर्देशन, अपर जिलाधिकारी पी0एल0शाह के मुख्य संयोजन एवं नोडल अधिकारी डा0 नरेश चौधरी के संयोजन में कांवड़ मेले के दौरान बी0ई0जी0 आर्मी के तैराक दल अपनी मोटरबोटों एवं सभी संसाधनों के साथ कांवडियों की सुरक्षा के लिये गंगा के विभिन्न घाटों पर तैनात होकर मुस्तैदी से हर समय कांवड़ियों को डूबने से बचा रहे हैं। बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दल द्वारा कांवड़ मेला अवधि के दौरान 127 शिवभक्त कांवडियों,श्रद्धालुओं को डूबने से बचाया गया। 17 वर्षीय अरूण निवासी जालंधर, 24 वर्षीय मोनू निवासी बागपत, 18 वर्षीय अमन निवासी नई दिल्ली, 20 वर्षीय रमन गिरी निवासी कुरूक्षेत्र, 22 वर्षीय श्याम निवासी सराहनपुर, 23 वर्षीय संतोष निवासी मुरादाबाद, 18 वर्षीय संदीप निवासी रोहतक आदि को विभिन्न घाटों से बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दल द्वारा गंगा में डूबने से बचाया गया तथा साथ ही साथ प्राथमिक उपचार देकर उन सभी कांवडियों को चेतावनी दी गयी कि गंगा में सुरक्षित स्थानों में ही स्नान करें। कांवड़ मेला अवधि के दौरान बी0ई0जी0आर्मी तैराक दल एवं रेड क्रास स्वयंसेवकों द्वारा गंगा के पुलों एवं घाटों पर माइकिं

अयोध्या,मथुरा,वृंदावन मे भी बनेगा महाजन भवन,नरेश महाजन बने उपाध्यक्ष

  हरिद्वार। उतरी हरिद्वार स्थित महाजन भवन मे आयोजित कार्यक्रम में अखिल भारतीय महाजन शिरोमणि सभा के सदस्यों ने महाजन भवन मे महाजन बिरादरी में से पठानकोट की मुकेरियां विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुने गये विधायक जंगीलाल महाजन का जोरदार स्वागत किया। बताते चले कि जंगी लाल महाजन हरिद्वार महाजन भवन के चेयरमैन, तथा आल इंडिया महाजन शिरोमणी सभा के प्रैसिडेट पद पर भी महाजन बिरादरी की सेवा कर रहें हैं। इस अबसर पर अखिल भारतीय महाजन सभा के चेयरमैन व (पठानकोट) से भाजपा विधायक जंगीलाल महाजन ने कहा कि आल इंडिया महाजन सभा की पद्धति के अनुसार नरेश महाजन जो कि आल इंडिया सभा के सीनियर बाईस चेयरमैन भी है को हरिद्वार महाजन भवन में उपाध्यक्ष तथा हरीश महाजन को महामंत्री निुयुक्त किया। इस अबसर पर जंगी लाल महाजन ने कहा कि हम आशा ये दोनों मिलकर समितिया भी बनायेगे और अन्य सभाओं को जोडकर हरिद्वार महाजन भवन की उन्नति के लिए जो हमारे बुजुर्गों ने जो विरासत हमे दी है उसे आगे बढायेगे। हम चाहते हैं हरिद्वार महाजन भवन की तरह ही मथुरा,बृदांवन तथा अयोध्या मे भी भवन बने। उसके लिए ये दोनों अपना योगदान देगे। इसीलिए