Skip to main content

प्रदेश के विकास में सभी को योगदान देने की आवश्यकता-डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक

 सांसद ने किया राज्य स्थापना दिवस समारोह का शुभारम्भ,जिलाधिकारी ने जताया आभार


हरिद्वार। उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के उपलक्ष्य में ऋषिकुल सभागार में जिला प्रशासन द्वारा स्थापना दिवस समारोह का शुभारम्भ सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समारोह को सम्बोधित करते हुये डॉ0 ’निशंक’ ने राज्य स्थापना की शुभकामनायें देते हुये कहा कि आज मां गंगा के तट पर हम सभी राज्य स्थापना दिवस मनाने के लिये एकत्रित हुये हैं। उन्होंने जनपद की प्रशासनिक टीम की कार्य करने की शैली की प्रशंसा करते हुये कहा कि जनपद ने विभिन्न क्षेत्रों में प्रदेश का ही नहीं, बल्कि देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि आज हरिद्वार उत्तराखण्ड का नम्बर-1 जिला है। यह हरि का द्वार है तथा इसी हरिद्वार में गांधी को महात्मा की उपाधि दी गयी थी। यह शिक्षा का हब है तथा पिछले आठ वर्षों में कानून-व्यवस्था के क्षेत्र में भी यहां अपराधों पर पूरी तरह लगाम लगी है। डॉ0 रमेश पोखरियाल ’निशंक’ ने कुम्भ मेला-2010 का जिक्र करते हुये कहा कि एक ही दिन में एक करोड़ 64 लाख लोगों ने हरिद्वार में स्नान किया था, जो अपने आप में एक रिकार्ड होने के साथ ही उत्तराखण्ड की पुलिस की क्षमता का भी परिचय देता है। इसी को देखते हुये मैनेजमेंट संस्थान कुम्भ का अध्ययन कर रहे हैं। उन्होंने उत्तराखण्ड की नारी शक्ति का उल्लेख करते हुये कहा कि तीलू रौतेली, गौरा देवी, बछेन्द्रीपाल आदि ने इसी धरती पर जन्म लिया है। उन्होंने कहा कि यह बीरों की धरती है। जनरल विपिन रावत, जनरल अनिल चौहान आदि इसी धरती की देन है तथा इसी धरती पर पेशावर काण्ड के महानायक बीर चन्द्र सिंह गढ़वाली, कुंजा बहादुरपुर के राजा विजय सिंह व सेनानी कल्याण सिंह आदि ने जन्म लिया, जिन्होंने देश के लिये बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि आज हम सभी को बलिदान देने की जरूरत नहीं है, बल्कि देश व प्रदेश के विकास में अपना भरपूर योगदान देने की आवश्यकता है तथा जिन्होंने इस राज्य के लिये कुर्बानी दी है, उनके सपनों का उत्तराखण्ड बनाने के क्षेत्र में कार्य करेंगे। उत्तराखण्ड का उल्लेख करते हुये डॉ0 निशंक’ ने कहा कि हमारा उत्तराखण्ड आज नौजवान की नयी क्षमता लिये हुये 22 वर्ष का युवा उत्तराखण्ड है, जो जोश व उत्साह से परिपूर्ण है। यह धरती का स्वर्ग है, यह देवभूमि है, यह भारत का भाल है। समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने कहा कि आज हम सबने 23 वर्ष में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने कहा कि इस प्रदेश में हर क्षेत्र में अपार सम्भावनायें हैं तथा उत्तराखण्ड देश के सभी राज्यों में प्रथम स्थान पर आने की क्षमता रखता है, बशर्ते हम सभी मुट्ठी की तरह एकजुट होकर प्रदेश के विकास में लग जायें,जिसे सर्वोच्च स्थान पर पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। उन्होंने हरिद्वार का जिक्र करते हुये कहा कि स्वास्थ्य,शिक्षा, सफाई-व्यवस्था आदि के क्षेत्र में जनपद के सराहनीय कार्यों की वजह से इसे पुरस्कृत किया गया है। उन्होंने कहा कि हम सबको टीम भावना से कार्य करते हुये जिला तथा प्रदेश को सर्वोत्तम बनाना है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि आज उत्तराखण्ड की पुलिस हर क्षेत्र में अग्रणी है, जिसकी वजह से उत्तराखण्ड की पुलिस का नाम है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि पुलिस 24 घण्टे तत्पर रहेगी, पीड़ितों की पहले सुनवाई होगी, ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाया जायेगा, महिला व बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी, हर तरह के नशे पर लगाम लगाई जायेगी, साइबर अपराध पर नकेल कसी जायेगी तथा पुलिस हर जगह कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़ी रहेगी। कार्यक्रम को हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत,जिला पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान डी0पी0एस0 स्कूल, पार्थ सारथी स्कूल के बच्चों ने (देवडोली व सांस्कृतिक),संस्कृति विश्वविद्यालय(योग) आदि ने अनेक सांस्कृतिक व योग से सम्बन्धित कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया तथा सुश्री नूपुर वर्मा, उप जिलाधिकारी ने उत्तराखण्ड की नारी शक्ति पर आधारित कविता का वाचन किया। डॉ0 रमेश पोखरियाल ’निशंक’ ने इस मौके पर कृषि विभाग से जुड़े श्रीमती रजनी, चरण सिंह,दीपक कुमार तथा बिरमजीत को, खेल विभाग, युवा कल्याण विभाग,रेडक्रास के स्वयंसेवक, लखपति बीबी आदि को उत्कृष्ट कार्यों के लिये पुरस्कृत व सम्मानित भी किया। सांसद डॉ0 रमेश पोखरियाल ’निशंक’ का ऋषिकुल परिसर पहुंचने पर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया। उन्होंने सर्वप्रथम ऋषिकुल परिसर में जिला उद्योग केन्द्र हरिद्वार, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण,सर्ग विकास समिति(जैविक उत्पाद)शिक्षा विभाग, राजेश्वर स्वयं सहायता समूह, स्वागत संकूल स्तरीय संघ, डेयरी विकास विभाग, दीन दयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, अभिनन्दन संकुल स्तरीय संगठन(मनसा देवी प्रसाद) आदि विभागों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा लगाई गयी प्रदर्शनियों का फीता काटकर उदघाटन किया। उन्होंने विभागों एवं स्वयंसेवी सस्थाओं द्वारा लगाई गयी प्रदर्शनी की भूरि-भूरि प्रशंसा की। डॉ0 रमेश पोखरियाल ’निशंक’ ने इस मौके पर विभिन्न विभागों, संस्थाओं,स्कूल-कॉलेजों-भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रूड़की,महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास,इण्डियन रेडक्रास,पतंजलि,पर्यटन,शान्तिकुंज ,सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज आदि की विकासपरक झांकियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मंच का संचालन डॉ0 नरेश चौधरी ने किया। समारोह में पूर्व लक्सर विधायक संजय गुप्ता,भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल,सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश जमदग्नि,रूड़की नगर निगम मेयर गौरव गोयल, भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी,सतीश कुमार,अवनीश कुमार,अनिल शर्मा,लव शर्मा,संजय सहगल, आशु चौधरी,मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ,अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल,अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह,सचिव एचआरडीए उत्तम सिंह चौहान,नगर मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एस0डी0एम0 पूरण सिंह राणा, एस0पी0 सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0कुमार खगेन्द्र ,जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य उद्यान अधिकारी नरेन्द्र यादव,मुख्य शिक्षा अधिकारी के0के0 गुप्ता,मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, महाप्रबन्धनक उद्योग सुश्री पल्लवी गुप्ता ,पर्यटन अधिकारी सुरेश यादव,जिला सांख्यिकीय अधिकारी सुश्री नलिनी ध्यानी ,सहायक परियोजना निदेशक सुश्री नलनीत घिल्डियाल,समाज कल्याण अधिकारी टी0आर0 मलेठा, आपदा प्रबन्धन अधिकारी सुश्री मीरा कैन्तुरा,जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी मुकेश कुमार भट्ट सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।