हरिद्वार। थाना सिडकुल क्षेत्रान्गर्त एक फैक्ट्री में अपने जानकार को दुपहिया वाहन से छोड़ने जा रहे एक युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। एम्स प्रशासन की सूचना पर सिडकुल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सिडकुल पुलिस के अनुसार बीती रात मोनू पुत्र चंद्रपाल निवासी दौलतपुर थाना बहादराबाद मोपेड से सिडकुल में एक जानकार को छोड़ने के लिए जा रहा था,जैसे ही वह राजा बिस्कुट चौक के पास पहुंचा तभी ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पुलिस की सहायता से सिडकुल के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया,जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। हायर सेंटर रेफर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल के अनुसार मोनू के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है, पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है जबकि चालक फरार है। मामले में शिकायत आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment