हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास सड़क पर अश्लीत इशारे करने के आरोप में पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पंुलिस के अनुसार पिछले कई दिनों से महिलाओं द्वारा रेलवे स्टेशन के पास गलत शब्दों का इस्तेमाल करते हुए आने जाने वालों को अश्लील इशारे किए जाने की सूचना मिल रही थी। महिलाओं की हरकतों से आने जाने वालों को शर्मिन्दगी का सामना करना पड़ रहा था। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके से पांच महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार की गयी सभी महिलाओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 के तहत कार्रवाई की गयी है। पुलिस टीम में एसआई प्रियंका भारद्वाज, एसआई संतोष सेमवाल, महिला कांस्टेबल रीना व रजनी बिष्ट शामिल रही।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment