हरिद्वार। हरिद्वार आगमन पर श्रवणनाथ नगर स्थित होटल में बॉलीवुड और टीवी के मशहूर अभिनेता शक्ति सिंह व उनके परिजनों का भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करते हुए भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी व पार्षद विनित जौली ने कहा कि फिल्म व टीवी सीरियल दोनों ही विधाओं में शक्ति सिंह ने अपने अभिनय के बल पर सिने जगत में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की है। उन्हांेने कहा कि बॉलीवुड और टीवी के मशहूर अभिनेता शक्ति सिंह (वोकेलिस्ट एवं वॉइस ओवर आर्टिस्ट) जिन्होंने दर्जनों मशहूर सीरियल जैसे सास भी कभी बहू थी, नुक्कड़, क्राइम पेट्रोल आदि में काम करने के साथ-साथ हॉलीवुड, बॉलीवुड एवं टॉलीवुड की फिल्मों में अपनी आवाज भी दी है। अपने सम्मान से अभिभूत अभिनेता शक्ति सिंह व उनके परिजनों ने सभी का आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड को भगवान ने सौन्दर्य का खजाना प्रदान किया है। फिल्म व टीवी सीरियल निर्माण के लिए यहां पर अनुकुल वातावरण है। स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से होटल स्वामी राजेश गर्ग, राकेश गर्ग (पार्षद),रोहित गर्ग,अमित गर्ग,बलविंदर सिंह,सुंदर सिंह मनवाल,पार्षद दल के उपनेता अनिरुद्ध भाटी,पार्षद विनित जौली,डॉ.प्रदीप कुमार,तरुण कुमार,रविश भटीजा,जयेश कौशल आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment