हरिद्वार। समाजसेवी राजकुमार अग्रवाल के प्रयासों से समस्या का सबब बने गली मेे झूलते बिजली के तारों को हटाने का काम शुरू हो गया है। राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि भीमगोड़ा के गोसांई गली में कई स्थानों पर लटक रहे बिजली के तारों की वजह से अप्रिय घटना का डर बना रहता था। झूलते तारों को हटवाने के लिए स्थानीय स्तर पर काफी प्रयास करने के बाद जब समाधान नहीं हुआ तो उन्होंने मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी। शिकायत दर्ज कराने के 15 दिन में ही बिजली विभाग ने तारों को हटाने का काम शुरू कर दिया है। राजकुमार अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पोर्टल की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और आम लोगों से भी अपील की कि अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बने। स्थानीय अधिकारियों द्वारा समस्या दूर ना करने पर सीधे मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment