हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी फार्मेसी में उत्तराखंड के लोक पर्व ईगास,बूढ़ी दिवाली एवं उत्तराखंड की लोक संस्कृति को दृष्टिगत रखते हुए प्रबंधन ने फार्मेसी में आधे दिन का अवकाश घोषित किया। इस अवसर पर फार्मेसी के मुख्य अधिष्ठाता डॉ दीनानाथ शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड वासी केवल पहाड़ों में ही नहीं अपितु शहरो के अलग अलग कोनो में भी निवास करते है। ऐसे ही हमारी फार्मेसी में भी उत्तराखंड के सैकड़ों कर्मचारी कार्यरत है उनके लोकपर्व को देखते हुए आज आधे दिन का अवकाश किया गया। उन्होंने कहा की जब हम उत्तराखंड में निवास कर रहे है तो हमको भी उत्तराखंड वासियों के लोकपर्व को मद्देनजर रखते हुए उत्तराखंड की लोक संस्कृति और विरासत को आगे बढ़ाने का कार्य करना चाहिए। जिससे की आने वाली नई पीढ़ी को भी अपनी पुरानी लोक संस्कृति के बारे में पता चल सकेगा। इस अवसर पर गुरुकुल कांगड़ी फार्मेसी मजदूर संघ के महामंत्री हीरा बिष्ट न अपनी यूनियन के समस्त पदाधिकारी एवं कर्मचारियों की और से फार्मेसी प्रबंधन मुख्य अधिष्ठाता डॉ दीनानाथ शर्मा का हृदय से आभार व्यक्त किया। और सभी को उत्तराखंड के लोकपर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर हीरा बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड के लोक पर्व ईगाश बग्वाल पर मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक अवकाश घोषित कर उत्तराखंड वासियों का सम्मान बढ़ाया है। हमे और हमारी नई पीढ़ी को इस सम्मान को बरकरार रखना है।
Comments
Post a Comment