हरिद्वार। जर्स कन्ट्री सोसाइटी में एक निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन प्राणायतन आयुर्वेद एवं पंचकर्म सेंटर के द्वारा किया गया, जिसमें सभी रोगियों की निशुल्क शुगर की जांच की गई। शिविर का प्रारंभ मानव अधिकार संरक्षण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मधुसूदन आर्य ने दीप प्रज्वलित करके द्वारा किया शिविर में लगभग 40 रोगियों की निशुल्क जांच और उन्हें जटिल रोगों के लिए परामर्श प्राणायतन आयुर्वेद सेंटर की डायरेक्टर और ऋषिकुल कालेज में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ मनीषा दीक्षित द्वारा प्रदान किया गया। इस शिविर में रोगियों को विभिन्न रोगों के निवारण हेतु पंचकर्म चिकित्सा पद्धति के विषय में भी बताया गया। साथ ही मरीजों को जांच कर शुगर से बचने के लिए परामर्श दिया। डॉ मनीषा दीक्षित, एसोसिएट प्रोफेसर, ऋषिकुल कालेज ने कहा कि मधुमेह एक क्रोनिक बीमारी है जो आपके पूरे शरीर को प्रभावित करती है। डायबिटीज तब होता है जब आपका अग्नाशय पर्याप्त इंसुलिन का उत्पादन करने में असमर्थ होता है या उस समय होता है जब शरीर अपने द्वारा उत्पादित इंसुलिन का प्रभावी ढंग से उपयोग नहीं कर पाता है। इस चिकित्सा शिविर में जितेंद्र कुमार शर्मा, अमित चौहान, डॉ प्रफुल्ल दीक्षित, सुरेश चंद गुप्ता और डॉ वर्षा ने विशेष सहयोग प्रदान किया
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment