हरिद्वार। जर्स कन्ट्री सोसाइटी में एक निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन प्राणायतन आयुर्वेद एवं पंचकर्म सेंटर के द्वारा किया गया, जिसमें सभी रोगियों की निशुल्क शुगर की जांच की गई। शिविर का प्रारंभ मानव अधिकार संरक्षण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मधुसूदन आर्य ने दीप प्रज्वलित करके द्वारा किया शिविर में लगभग 40 रोगियों की निशुल्क जांच और उन्हें जटिल रोगों के लिए परामर्श प्राणायतन आयुर्वेद सेंटर की डायरेक्टर और ऋषिकुल कालेज में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ मनीषा दीक्षित द्वारा प्रदान किया गया। इस शिविर में रोगियों को विभिन्न रोगों के निवारण हेतु पंचकर्म चिकित्सा पद्धति के विषय में भी बताया गया। साथ ही मरीजों को जांच कर शुगर से बचने के लिए परामर्श दिया। डॉ मनीषा दीक्षित, एसोसिएट प्रोफेसर, ऋषिकुल कालेज ने कहा कि मधुमेह एक क्रोनिक बीमारी है जो आपके पूरे शरीर को प्रभावित करती है। डायबिटीज तब होता है जब आपका अग्नाशय पर्याप्त इंसुलिन का उत्पादन करने में असमर्थ होता है या उस समय होता है जब शरीर अपने द्वारा उत्पादित इंसुलिन का प्रभावी ढंग से उपयोग नहीं कर पाता है। इस चिकित्सा शिविर में जितेंद्र कुमार शर्मा, अमित चौहान, डॉ प्रफुल्ल दीक्षित, सुरेश चंद गुप्ता और डॉ वर्षा ने विशेष सहयोग प्रदान किया
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment