हरिद्वार। सांख्यिकीय एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग, भारत सरकार तथा अर्थ एवं संख्या निदेशालय, उत्तराखंड, देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में होटल विनायक ग्रैंड, शिवालिक नगर, हरिद्वार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य औधोगिक उत्पादन सूचकांक, वार्षिक उद्योग सर्वे तथा ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के संबंध में उद्योग से जुड़े प्रतिनिधियों को जागरूक करना है। इस कार्यशाला में निदेशक अर्थ एवं संख्या श्री सुशील कुमार द्वारा औधोगिक उत्पादन सूचकांक, वार्षिक उद्योग सर्वे तथा ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के संबंध में सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के संबंध में उद्योग विभाग द्वारा विस्तार से उद्योग प्रतिनिधियों को सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में बताया गया। इस मौके पर अर्थ एवं संख्या निदेशालय से उप निदेशक श्रीमती रश्मि हलधर द्वारा औधौगिक उत्पादन सूचकांक को तैयार करने के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर उप निदेशक, अर्थ एवं संख्या, गढ़वाल मंडल,टी एस अन्ना ,जिला अर्थ एवं संखाधिकारी श्रीमती नलिनी ध्यानी,सतेंद्र अग्रवाल, अपर अर्थएवं संख्याधिकारी सुभाष सिंह शाक्य,अपर सांख्यिकीय अधिकारी अरविंद यादव,नवीन चौहान, आलोक कुमार, आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment