हरिद्वार। थाना कनखल क्षेत्रान्गर्त ट्रक की चपेट में आकर एक ई रिक्शा चालक की मौत हो गई । कनखल पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। बताया जाता है कि दुर्घटना 2 दिन पूर्व घटित हुई है। पुलिस के अनुसार रिक्शा चालक धीरज कुमार उम्र 47 वर्ष निवासी पीठ बाजार जगजीतपुर अड्डे से डीएवी स्कूल की तरफ जा रहा था ,शिवडेल स्कूल के सामने पहुंचते ही पीछे से आ रहे ट्रक ने रिक्शा को टक्कर मार दी, परिणाम स्वरुप बुरी तरह घायल रिक्शा चालक को पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से एक निजी अस्पताल भेजा, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस संबंध में मृतक के पुत्र ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान के अनुसार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment