हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने जुआ खेलने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 21 हजार की रकम बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपियों का संबंधित धारा में चालान कर दिया है।एसएसआई अंशुल अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों के नाम अजय कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी अंबेडकर नगर, मनोज गुप्ता पुत्र स्व. प्रेमचंद्र गुप्ता निवासी सोंधी नर्सिंग होम वाली गली आर्य नगर चौक, कुलदीप सिंह पुत्र स्वर्गीय शिवनाथ सिंह निवासी केशव पुरम जगजीतपुर कनखल, रियाज पुत्र इस्लाम निवासी पीठ बाजार एवं विनोद काला पुत्र बंशीधर निवासी राजा गार्डन कनखल है। सभी का चालान कर दिया गया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment